मौसम अपडेट : दक्षिण से आ रही नम हवा, अगले दो दिन गर्मी से राहत के आसार, कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश..

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर से थोड़ा बदलाव हुआ है और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम से हवा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है। इसके प्रभाव से अभी तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है।
गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश भर में अब झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गई है और गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। तेज धूप के साथ ही दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए। रायपुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। साथ ही राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण से आ रही नम हवा की वजह से आने वाले दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के भी आसार हंै। प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी विशेष बदलाव नहीं होगा।