छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में पड़ रही प्रचंड गर्मी, पारा 44 डिग्री, 3 दिन लू चलने की चेतावनी….

मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है. सोमवार को भी राजधानी में भीषण गर्मी ने लोगों को बेचैन किया. नौतपा के तीसरे दिन अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है. शाम को भी गर्म हवाएं चलती रहीं. इसके कारण न्यूनतम तापमान भी 29.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है.

सोमवार को सुबह राजधानी में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज होने लगी और गर्मी भी बढ़ गई. गर्मी और उमस से लोग पिछले कई दिनों से बेचैन हैं.

मौसम विभाग ने रायपुर शहर के पूर्वानुमान के बारे में बताया है कि अगले 24 घंटों में आकाश मुख्यतः साफ रहेगा. राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के तीनों संभागों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के जिलों में कई स्थानों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनने की चेतावनी दी है. 28 से 31 मई तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की भी संभावना जताई गई है.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 43.9 डिग्री बेमेतरा में तथा सबसे कम 24.5 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया.

सोमवार को बस्तर में 4 और केशकाल में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. बताया गया कि एक द्रोणिका उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से मध्यप्रदेश होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

बिलासपुर मौसम अपडेट : तपने लगी धरती, पारा 43 डिग्री… सूर्यदेव का बिगड़ा मूड

सूर्यदेव का मूड बिगड़ा हुआ है। नौतपा के बीच धरती खूब तप रही है। सूर्य की गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। दिन में गर्म हवाएं चल रही हैं। लू जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञ लगातार सावधानी बरतने और घर में रहने की अपील कर रहे हैं। अगले तीन दिनों तक यह स्थिति बने रहने के आसार हैं।

न्यायधानी में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति निर्मित होने लगी है। अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड लगातार जारी है। बीते चार दिनों में जिस तरह से दिन में तापमान ट्रेंड कर रहा है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में इसका असर और तेज होगा। 24 मई को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं 27 मई को पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया।

दूसरी समस्या यह कि रात में भी न्यूनतम तापमान बढ़ता जा रहा है। पारा 30.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। यह सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा है। थोड़ी राहत यह कि दिन में तापमान अभी भी सामान्य से कम है। आसमान में बादल आने के कारण समस्या बढ़ी है। उमस से लोग दिनभर हलकान हुए। सड़क पर निकलते ही शरीर से पसीना छूटने लगता। घर की छत और दीवारें तपने लगी है। सड़क से डामर तक पिछल रहा है।

रात में गर्म हवा

मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाले गर्म और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। 27 मई को एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर (मध्य छग में ) चलने की संभावना बनी हुई है। 28 मई रात्रि तक, उष्ण रात्रि रहने की संभावना है।

सचेत रहें, सुरक्षित रहें

मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए आमजन को सचेत और सुरक्षित रहने सतर्क किया है। 28 मई को इस सीजन का चरम अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश के एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर (मध्य छत्तीसगढ़ में) चलने की संभावना बन रही है। लू और हीट वेव के कारण लोगों दिक्कत हो सकती है। अभी कुछ दिनों तक कहीं बाहर घूमने का प्लान हो तो उसे रोक दें।

सावधानी से करें व्यायाम

पानी पीते रहें, प्यास न लगे तब भी बार-बार पानी पीते रहें। एक्सरसाइज से बचें, जब बाहर का तापमान ज्यादा हो तो ज्यादा मेहनत वाला व्यायाम करने से बचें। शराब और चाय से तौबा कर लें प्रोटीन का सेवन कम कर दें। शीतल पेय जैसे गन्ना जूस, मुसंबी, अनार, दही-लस्सी व छाछ का सेवन बढ़ा दें। नारियल डाब जरूर लें। घर को ठंडा रखने का पूरा प्रयास करें। दिमाग को शांत रखें। घबराएं नहीं।

प्रमुख शहरों का तापमान/शहर अधिकतम न्यूनतम

  • बिलासपुर 43 30.2
  • पेंड्रारोड 42.5 28.2
  • अंबिकापुर 39.6 25.2
  • माना 43.4 29.2
  • जगदलपुर 37.3 24.7

चार दिनों में शहर में गर्मी का ट्रेंड/तिथि अधिकतम न्यूनतम

  • 27 मई 43 30.2
  • 26 मई 42.4 30.4
  • 25 मई 40.4 28
  • 24 मई 39.4 27.6

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!