मौसम अलर्ट : खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान यास, बिलासपुर, अंबिकापुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा में 12 से 18 घंटे के अंदर बारिश आसार…
न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

चक्रवाती तूफान यास अब खतरनाक हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसके प्रभाव से 27 से 29 मई तक सरगुजा व बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार भी है। इनमें से कुछ क्षेत्रों में तो बुधवार को काले बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवाएं चली। इसके साथ ही उड़ीसा से लगे क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन क्षेत्रों के अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं चलेंगी।
इसके प्रभाव से बढ़ती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि कई क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही अंबिकापुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा आदि क्षेत्रों में 12 से 18 घंटे के अंदर बारिश होगी।
बुधवार को भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान का असर दिखा और विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से काफी हद तक लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। रायपुर में भी भी धूप-छांव का खेल चलता रहा और बादल छाए रहे। 27 से 29 मई तक चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। विशेषकर सरगुजा संभाग व बिलासपुर जिले के क्षेत्र काफी प्रभावित रहेंगे।
गिरेगा पारा
ठंडी हवाएं चलने और बारिश होने के कारण पारा भी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है और इसके चलते लोगों को नौतपा में भी गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिलेगी। मई का पहला पखवाड़ा भी इस साल काफी राहत भरा रहा है और लोगों को कम सताया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये