मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, यलो अलर्ट की चेतावनी इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी…

छत्तीसगढ़ में भले ही मानसून की बेरुखी से पूरा सावन महीना ऐसे ही चला गया, लेकिन अब भादो में प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इससे किसानों के चेहरे फिर से खिलने लगे है। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के आसार जताए है। साथ ही मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश के बिलासपुर संभाग और उससे लगे सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार है।
मंगलवार 14 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार है। सोमवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने के साथ ही धूप-छांव लगा रहा। कुछ क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। देर शाम को मौसम बदला और रायपुर में बुंदाबांदी भी शुरू हो गई।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि कल सुस्पष्ट चिन्ह्त निम्न दाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में था और अब अत्याधिक प्रबल होकर गहरे अवदाब के रूप में बदल गया है। यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। अगले 48 घंटों तक उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से ही कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।