छत्तीसगढ़

VIP रोड में देर रात पुलिस का चला विशेष वाहन चेकिंग अभियान ,शराबी वाहन चालकों पर सख्त हुई रायपुर पुलिस, लगातार सरप्राइस चेकिंग कर की जा रही कार्रवाई..

यातायात रायपुर दिनांक 19सितंबर 2021: पुलिस अधीक्षक रायपुर *श्री प्रशांत अग्रवाल* के आदेश अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उल्लंघन करता वाहन चालकों पर सख्त कारवाही करने के निर्देश पर *दिनांक 19सितंबर 2021* को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर *श्री तारकेश्वर पटेल* के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर एवं जिला बल रायपुर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से *शराबी पीकर वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान* चलाया गया।

उक्त अभियान कार्यवाही शहर के तीन प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग कर चलाया गया जिसमें *वीआईपी टर्निंग, (राम मंदिर के सामने),तेलिबांधा थाना एवं पंडरी थाना के सामने रात्रि 12:00 से 3:00 के मध्य चलाया गया* जिसमें लगभग 100 वाहन चालको को ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से चेक किया गया जिसमें *25सेअधिक वाहन चालक नशे की हालत में पाए जाने पर* उनका वाहन जब्त किया गया !एवं MVऐक्ट की अन्य धराओ के तहत 35 से अधिक वाहनो पर तीन सवारी ,तेज रफ़्तार के तहत रात्रि में कार्यवाही कर समन शुल्क काटा गया !यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को माननीय न्यायालय पेश करेगी एवं लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग भेजा जाएगा !

*यातायात पुलिस द्वारा भी एक दिन में 200 से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 65000रुपये सम्मान शुल्क काटा गया !*

विगत सप्ताह भी वीआईपी रोड में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25 ड्रंक एंड ड्राइव के प्रकरण बनाए गए थे जिसे न्यायालय में पेश किया गया ,जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा 150000रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया!*

यह अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अतः वाहन चालकों से अपील है कि वे *शराब के नशे में या किसी भी प्रकार के नशे में वाहन ना चलाएं ऐसा करते पाए जाने पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी* यातायात नियमो का पालन करे !

*सड़कों पर अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !*

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!