नाबालिग भतीजी के साथ चाचा ने किया रेप, यू पी भागने की तैयारी में था आरोपी, पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में प्राथमिकता पर त्वरित कार्यवाही के मद्देनजर थाना खुर्सीपार में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर दर्ज अप क्र 192/21 धारा 506,376 भादवी के मामले में आरोपी देवेंद्र सिंह, 25 वर्ष जोन 2 खुर्सीपार मूल निवासी- गाजीपुर , उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है..
आरोपी गाजीपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, कुछ समय से अपनी बड़ी दीदी व जीजा के पास आकर खुर्सीपार भिलाई में रह रहा था..पिछली रात पड़ोस में रहने वाली दूर के रिश्ते में 17 वर्षीय भतीजी को अपना निशाना बनाया और बलात्कार किया .. लड़की को किसी को न बताने के के लिए धमकाता रहा..बाद में लडकी ने पूरी बात अपनी माँ को बताई..सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई.. पता लगा कि आरोपी आनन फानन में यू पी भागने की तैयारी में है..जिसे घेरा बंदी कर तत्कालपकड़ लिया गया..आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है..! लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये