छत्तीसगढ़

आयसर ट्रक से भारी मात्रा में साड़ियों का परिवहन करते 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की हिरासत में..

महासमुंद : सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से आयसर ट्रक क्रमांक MH 04L E 5608 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। वाहन में ट्रक का चालक था जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (01) सहदेव राना पिता दसई राना उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 महुदी, कांडतारी, पोस्ट सांढ थाना बडकागांव जिला हजारीबाग (झारखण्ड) निवासी होना बताये।

ड्रायवर से पुछताछ करने पर वाहन में साडी कपडा होना बताया और पुलिस टीम को सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने वाहन की तलाशी लिया गया जिसमें 99 नग प्लास्टिक सफेद बोरी मिला जिसे खोलकर देखने पर साडी भरा हुआ था। वाहन में 99 नग बोरी में कुल 16000 नग साडी मिला। जिसके के संबंध में पुछताछ करने पर चिरकुंडाधनबाद से लोड कर सूरत ले जाना बताया। उक्त साडीयों के संबंध में सहदेव राना को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त साडीयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया।

पुलिस की टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के पास से आईचर ट्रक क्रमाक MH 04L E 5608 कीमती लगभग 1000000 रूपये एवं ट्रक के डाला मे 99 बोरियो मे भरी हुई लगभग 16000 नग साडी कीमती लगभग 10000000 रूपये कुल कीमती 11000000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।

संदिग्ध व्यक्ति:-

(01) सहदेव राना पिता दसई राना उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 महुदी, काडतारी, पोस्ट सांढ थाना बडकागांव जिला हजारीबाग (झारखण्ड)

जप्त सामग्री:-

(01) 99 बोरियो में 16000 नग साड़ी कीमती लगभग 10000000 (एक करोड़)रूपये ।

(02) आयसर ट्रक क्रमांक MH 04L E 5608 कीमती लगभग 1000000 रूपये ।

जुमला कीमती 1,10,00,000 (एक करोड़ दस लाख ) रूपयें।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!