छत्तीसगढ़
मस्तूरी : चाईल्ड पोर्न विडियो के शौकीन दो आरोपी गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

मस्तूरी जिला बिलासपुर :- सायबर टीप लाईन सी.सी.पी डल्यु. सी. योजना के अतर्गत गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. भारत सरकार न दिल्ली से सायबर टीप लाईन रिपोर्ट 71414713 प्राप्त हुआ जिसमें मस्तूरी का अमरजीत सिंह ठाकुर अपने मोबाईल नंबर 90983988xx व 7024320xx पर महिला एवं बच्चों से संबंधित पोनोग्राफी विडियो अपलोड किया गया है
जिस पर कार्यवाही करने हेतु सहायक पुलिस महानिरीक्ष तकनीकी सेवाएं नरायपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को पत्र लिखा गया था । दस्तावे अवलोकन पर अपराध धारा का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कि गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये