ब्लैक स्पॉट में यातायात की कार्यवाही, मस्तूरी-जयरामनगर(मोहतरा मोड़) तीव्र गति से वाहन चालकों पर 13,700/- का..

बिलासपुर :- ब्लैक स्पॉट में होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा बैठक में यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया की ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं का अध्ययन कर, इन स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाए एवं ब्लैक स्पॉट पर तीव्र गति से वाहन वह पर नियंत्रण हेतु मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्यवाही की जाए।
आदेश के तारतम्य में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल द्वारा मस्तूरी-जयरामनगर(मोहतरा मोड़) ब्लैक स्पॉट पर 21 तीव्र गति से वाहन चालकों पर 13,700/- का प्रशमन शुल्क व अन्य धाराओं के अंतर्गत 16 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।
यातायात आगामी दिनों में भी ब्लैक स्पार्ट में इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी आज के कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित बघेल, आरक्षक घनश्याम राठौर , कुशल कौशिक, हेमंत राव , दिनेश प्रधान रहे।