दहेज प्रताड़ना के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…

दुलदुला थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका विवाह दिनांक 21.04.2021 को सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार उमेश यादव के साथ हुआ था। विवाह पश्चात् आवेदिका का पति उमेश यादव तथा जेठ मिथलेश यादव एवं उमेश का जीजा शंकर यादव के द्वारा प्रार्थिया को दहेज नहीं लाई हो कहकर मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में धारा 498 ए, 323, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना दुलदुला पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर प्रकरण के उपरोक्त तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर *आरोपीगण 1- उमेश यादव उम्र 28 वर्ष, 2-मिथलेश यादव उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी ग्राम ओड़का थाना बगीचा एवं 3-शंकर यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम डुमरटोली थाना बगीचा* को दिनांक 21.01.2022 को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. हीरालाल बाघव, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।