छत्तीसगढ़राजनीति

18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनने का कार्य अप्रैल से नए वित्त वर्ष में शुरू हो जाएगा…

आज जिला राजनांदगांव के शिवनाथ वाटिका में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त फौजी भाईयों ने सूबेदार राजेश शर्मा जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा में प्रवेश किया।

कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा था के किसान भाइयों को उनके 2 साल का बकाया बोनस मिलेगा। कांग्रेस ने भी अपने 36 वादों मे कहा था के भाजपा के दो साल का बोनस किसानों को देंगे मगर नहीं दिया लेकिन जब हमारी सरकार आई तो 12 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपए सुशासन दिवस के दिन देने का का काम किया। छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव में मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पुरा होने की गारंटी अप्रैल से नए वित्त वर्ष के शुरू होते ही 18 लाख लोगों के मकान बनने का काम शुरू हो जाएगा।

अगर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सच्चे हैं, तो डरने की क्या ज़रूरत है। आपको तो बोलना चाहिए इससे भी बड़ी जाँच हमारे उपर बैठा दो। मगर चोर की दाढ़ी में तिनका है, इनकी दाल में कुछ काला है।

इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, क्लस्टर प्रभारी व विधायक श्री राजेश मूणत जी, प्रदेश महामंत्री श्री भरतलाल वर्मा जी, श्री रामजी भारती जी, राजनांदगांव से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री संतोष पांडे जी, विधायक श्री अनुज शर्मा जी लोकसभा संयोजक श्री मधुसूदन यादव जी, लोकसभा सह संयोजक श्री राजीव अग्रवाल जी, जिलाध्यक्ष श्री रमेश पटेल जी सहित नेतागण, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!