छत्तीसगढ़
मस्तूरी : पाली (ईटवा) में भवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति चोरी, पुजारी को बंधक बनाकर घटना को दिया गया अंजाम…
मस्तूरी : दिनांक २५.०८.२०२२ के दरमियानी रात करीबन ०१.०० से ०२.०० बजे के बीच ग्राम पाली के भांवर गणेश मंदिर में अज्ञात चार व्यक्ति के द्वारा मंदिर के पुजारी महेश राम केवट के हाथ पैर को बांध कर
मंदिर के चाबी को पुजारी से छीन कर मंदिर को खोलकर ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर से बने गरुण जी की मूर्ति को ले गए है । सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं csp चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी थाना मस्तुरी के स्टॉफ, accu की टीम, dog स्कॉट, फिंगरप्रिट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की जा रही है।