झांड़-फूंक करने के नाम पर महिला से छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल…

गरियाबंद : मामला थाना छुरा का है जहां आज दिनांक 13.10.2022 को सुबह क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपने साथ झाड फूँक के नाम पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराया । मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी छुरा द्वारा आरोपी बैगा हरिवचन शर्मा के विरूद्ध धारा 354 , 376 भादवि ० का मामला पंजीबद्ध करते हुए तत्काल छुरा पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी हरिवचन शर्मा की तलाश जुट गए । जहां रिपोर्ट के 03 घंटे के भीतर ही ग्राम भरुवामुडा में आरोपी को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी द्वारा अपना जूर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी : हरिवचन शर्मा पिता वसूदेव प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष साकिन हाउसनंबर 75 वल्लभ नगर खजूरीकला थाना खजूरीकला जिला भोपाल (म०प्र०) हाल पता महेश निषाद का घर ग्राम भरूवामुड़ा थाना छुरा जिला गरियाबंद I