छत्तीसगढ़

दुर्ग भिलाई : यातायात पुलिस द्वारा ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को मात्र 37 मिनट में हाईटेक हास्पिटल नेहरू नगर से रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया..

दुर्ग भिलाई :- नेहरू नगर निवासी विकास जैन पिता अशोक जैन को ईलाज हेतु हाईटेक हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान सुधार न होने पर डॉक्टर द्वारा रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर ले जाने की सलाह दिया गया। जिस पर यातायात व्यवस्था हेतु श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर श्री रोहित झा के नेतृत्व में आज दिनांक 03.11.2020 को यातायात के समस्त अधिकारियों एवं हाईवे पेट्रोलिंग तथा रायपुर पुलिस के द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर के सहायता से मात्र 37 मिनट में हाईटेक हास्पिटल नेहरू नगर से रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया।

जिसमें हाईवे पट्रोलिंग 02 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा नेहरू नगर चौक में हाईवे-03, सुपेला चौक में सउनि. परवासी यादव, चन्द्रामौर्या चौक में सहायक उप निरीक्षक जोहन पन्ना, मजार कटिंग में निरीक्षक भारती मरकाम, पावर हाऊस चौक में सहा.उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद, पावर, खुर्सीपार तिराहा में सहायक उप निरीक्षक उमाकांत यादव, डबरापारा तिराहा में सहा.उप निरीक्षक हुकुम सिंह, सिरसागेट चौक में सहा.उप निरीक्षक सेवाराम कलामे, चरोदा बस स्टैण्ड के सामने निरीक्षक डी.पी.पात्रे, रायल खालसा ढाबा में सहा.उप निरीक्षक निर्दोष एक्का, भवानी पेट्रोल पंप के सामने हाईवे 03, डीएमसी कटिंग सहा.उप निरी. संतोष श्रीवास्तव एवं कुम्हारी टोल प्लाजा के पास उप निरीक्षक आर एस राजपुत द्वारा मोर्चा संभाला गया।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!