छत्तीसगढ़

पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत ई-केवायसी का सत्यापन अब 31 मई तक…

भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) अंतर्गत लाभान्वित हो रहे जिले के शत प्रतिशत किसानों का ई- के.वाई.सी. सत्यापन पूर्ण कराने की तिथि 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मई 2022 किया गया है। उक्त योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का ई-के.वाई.सी. का सत्यापन पोर्टल, लोक सेवा केंद्र, बायोमेट्रिक, नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि कार्यालय में किया जा रहा है। अतः कृषि विभाग द्वारा अधिक से अधिक कृषक बंधुओं को उक्त योजना का लाभ उठाने हेतु ई-के.वाई.सी का सत्यापन कराने की अपील की गई है।

कैसे करायें सत्यापन

ई-केवायसी हेतु अपना मोबाईल नम्बर आधार से लिंक करायें। लिंक न होने की स्थिति में नजदीकी आधार लोकसेवा केन्द्र में जाकर अपडेट करायें। इसके पश्चात् मोबाईल से अथवा च्वाइस सेंटर में जाकर पीएम किसान पोर्टल से ई-केवायसी करायें। ई-केवायसी के पश्चात् जिनका आधार बैंक अकाउण्ट से लिंक नहीं वे अवश्य रूप से उसको बैंक अकाउण्ट से लिंक करायें।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!