अश्लील विडियो वाट्सअप के माध्यम से अपलोड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार….
बिलासपुर : प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सनत उर्फ राजकुमार छुरिया द्वारा प्रार्थिया का अश्लील विडियो वाट्सअप के माध्यम से अपलोड कर पीडिता की छवि धुमिल कर रहा था प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 549/2024, धारा – 79 ठछै 67 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा तत्काल प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, सीएसपी सिविल लाईन श्री उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी द्वारा लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी तथा कैफे एवं सीडीआर लोकेशन के आधार पर आरोपी का बरगढ़ उडीसा मे पता चलने से थाना सिरगिटटी एवं सायबर की टीम द्वारा बरगढ़ उडीसा टीम रवाना कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया तथा आरोपी के कब्जे से घटना प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी – सनत उर्फ राजकुमार छुरिया पिता चंदन छुरिया उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 08 खजुरीकरा मौसी मॉ मंदिर के पीछे बडगड थाना टाउन जिला बरगढ़ उडीसा