बिलासपुर : सरकारी जमींन को निजी जमीन बताकर बिक्री करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

बिलासपुर :- प्रार्थी मोहम्मद आरिफ पिता गुलाम पारुख, उम्र 52 वर्ष, निवासी गोलबाजार, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर दिनांक-16/09/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी प्रवीण पाल अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम रमतला स्थित प.ह.नं.-24 के सरकारी जमींन को निजी जमींन बताकर इससे 28,00,000 रुपये लेकर बिक्री कर रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी किया है, की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-404/2022 धारा-420, 467, 468, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता से थाना प्रभारी कोनी के कुशल नेतृत्व में प्रकरण में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी
जो दिनांक-29/05/2023 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि प्रकरण का आरोपी प्रवीण पाल अपने विवेकानंद नगर, मोपका स्थित मकान में है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर दबिश देकर आरोपी प्रवीण पाल को पकड़कर थाना लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए अपने हिस्से के प्राप्त रकम से विवेकानंद नगर में अपनी मां के नाम से मकान लेना बताया है, आरोपी प्रवीण पाल को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण में अन्य आरोपीगण फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
नाम आरोपी :- प्रवीण पाल पिता स्व.ओमप्रकाश पाल, उम्र 42 वर्ष, सा.विवेकानंद नगर, मोपका, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर(छ.ग.)