रेल्वे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख की धोखाधड़ी करने वाली आरोपीया गिरफ्तार….
बिलासपुर : रेल्वे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग 04 ब्यक्तियों से जुमला 10,50,000रु. लेकर नौकरी नहीं लगाने तथा पैसा वापस नहीं कर धोखाधड़ी करने कि घटना की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में दिनांक- 08.12.2023 को उक्त अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।
थाना तोरवा से आरोपी पतासाजी हेतु विशेष टीम गठीत किया गया जो टीम द्वारा संभावित स्थानों में पता किया गया जो आरोपीया मिलने पर हिरासत में लिया, जिससे घटना के बारेमें पूछताछ करने पर बताई कि रेल्वे विभाग में काम करती हूं कहकर अलग अलग लोगों से अलग अलग समय पर जुमला 10,50,000रु. का रेल्वे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बताई। प्रकरण में आरोपीया के विरुद्ध अपराध सबूत होना पाये जाने से दिनांक-08.12.2023 को चन्दघण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है ।आरोपीया सुशीला उईके पति दिनेश उईके उम्र – 45 साल निवासी- मन्नाडोल तिफरा, थाना- सिविल लाईन, जिला- बिलासपुर (छ.ग.)