बिलासपुर : चाकू बाजी कर मारपीट करने वाले आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने रिपोर्ट के चंद घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, घटना प्रयुक्त चाकू जप्त..

बिलासपुर : दिनांक 13.02.22 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की मेरा भाई किन्नू उर्फ दीपक सिंह को रात्रि करिबन 03.00 बजे लेखा कोल का भाई प्रेम कोल फोन कर वायरलेश कालोनी बुलाया जहां लेखा कोल का प्रेमी आशिष कश्यप गाली गलौज करते हुए मारमीट करने लगे तथा जान से मारने की नियत से पास रखे चाकू से प्राण घातक हमला कर आहत के पेट, में गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गये कि रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में तत्काल आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पता कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके पालन में थाना प्रभारी तारबाहर मिलन सिंह के नेतृत्व में थाना तारबाहर से तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश शुरू किया गया पुलिस टीम एवं सायबर सेल के मदद से आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेशन आधार पर आरोपी आशिष कश्यप को पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा तत्तकाल पकड कर पुछताछ करने पर प्रारंभ में गुमराह करता रहा पहने जैकेट में खून के निशान के धब्बे मिले जिसे बारिकी से पुछताछ करने पर आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया की वह अपने प्रेमिका लेखा कोल के साथ मिलकर रात्रि में कार से घुम रहे थे लेखा कोल के भाई द्वारा फोन करके किन्नू उर्फ दीपक सिंह को घटना स्थल पर बुलाकर जहां लेखा कोल के प्रेमी आशिष कश्यप के द्वारा उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला किये और हल्ला होने पर भाग गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
नाम आरोपी: 1. आशिष कश्यप पिता मनोज कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी खपरगंज जिला बिलासपुर 2. लेखा कोल पिता स्व. महेश कोल उम्र 23 वर्ष निवासी रेल्वे वायरलेश कालोनी तारबाहर बिलासपुर