छत्तीसगढ़
बिलासपुर : घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला एवं हत्या के प्रयास करने वाला आरोपी…

बिलासपुर : दिनांक 05/09/2021 को प्रार्थी ने थाना तोरवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अतुल सोनकर पिता गुलाब सोनकर उम्र 22 साल पता रामायण चौक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के द्वारा घर अंदर घुसकर उसकी लड़की से छेड़छाड़ कर हाकी स्टीक से हत्या करने कि नियत से मारपीट किये जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान आरोपी घटना कारित कर अपने सकुनत से फरार था जो आज मुखबीर सूचना पर उक्त फरार आरोपी को उसके घर से आज दिनांक 27/12/2021 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में- उप निरीक्षक रमेश कुमार पटेल, प्र0आर0 591 किशन नवरंग, आरक्षक क्रं 03 अशोक चन्द्राकर का सराहनीय योगदान रहा ।