बिलासपुर : बिल्हा पुलिस द्वारा फरार आरोपियों को फैजाबाद उ.प्र. से लाकर किया गया, फरार आरोपियों द्वारा नाबालिक लड़की को भगाने में किये थे सहयोग
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- पूर्व के प्रकरणो में फरार आरोपियो का पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर थाना बिल्हा के अपराध क्रमांक 324/2019 धारा 363,376,भादवि 4,8,12 पोक्सो एक्ट दो फरार आरोपियों एवं एक अपचारी बालक का पतातालाश हेतु साईबर सेल बिलासपुर से फरार आरोपियों का टावर लोकशन प्राप्त कर थाना प्रभारी पारस पटेल द्वारा टीम गठित कर फैजाबाद (उ.प्र.) रवाना किया गया था जो आज दिनांक 09.04.2021 को प्रकरण के फरार आरोपियों को फैजाबाद उ.प्र. से थाना लेकर आये जिनसे घटना में प्रयुक्त मो.सा. एच.एफ. डिलक्स जप्तकर विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी :- 01…दीपक केंवट पिता गोवर्धन केंवट उम्र 28 वर्ष सा. मल्हार थाना मस्तुरी
02.सुमित्रा बाई केंवट पति गोर्वधन केंवट उम्र 55 वर्ष सा. मल्हार थाना मस्तुरी
03. एक अपचारी बालक
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल उप निरीक्षक रामचन्द्र साहू सउनि अमृत मिंज आरक्षक अर्जुन जांगडे , साईबर सेल एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये