रायगढ़ : पिकअप ड्रायवर से लूटपाट के मामले में 2 युवक व अपचारी बालक आये पकड़ में तीनों आदतन आरोपी…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायगढ़ : पूंजीपथरा पुलिस द्वारा दिनांक 13.06.2020 को झिंगोंल-पुंजीपथरा के मध्य, नाला के पास सब्जी विक्रेता पिकअप वाहन के चालक से मोबाइल व नगदी लूटपाट के मामले को सुलझा लिया गया है ।
जानकारी के अनुसार रिपोर्टकर्ता कल्याण मिंज, ग्राम आमाघाट तमनार द्वारा थाना पूंजीपथरा में दिनांक 13.06.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 12.06.2020 के सुबह प्रतिदिन की तरह कुंजेमुरा के राजकुमार उरांव के साथ सब्जी भाजी रायगढ़ सब्जी मंडी पटेलपाली लेने अपनी पिकअप वाहन Cg 13 Z 5614 में आ रहे थे कि करीब दो-ढाई बजे झिंगोल के आगे एक बाइक में सवार 3 लड़के अपनी बाइक पिकअप के सामने अड़ाकर रुकवाये और मारपीट कर दो मोबाइल और 16,500/-रुपये लूटकर भाग गये थे, रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अप.क्र. 118/2020 धारा 341,394,34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।
इस लूट की विवेचना में विवेचनाधिकारी को तमनार थाने के अप.क्र. 279/2020 341, 392, 34 IPC में गिरफ्तार आरोपियों पर इस लूटपाट में शामिल होने की पूर्ण आशंका थी । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर द्वारा दोनों मामले में लूटपाट की वारदातों का एक जैसा पाते हुये तमनार लूट के अपराध डायरी की कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस लूट डायरी में संलग्न किया गया तथा तमनार लूट के आरोपीगण 1- अविनाश तिग्गा उम्र 19 साल, 2- राहुल सहित उम्र 20 साल इंदिरानगर तमनार 3- अपचारी बालक के जमानत पर रिहा होने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर पिकअप वाहन चालक से लूटपाट करने के संबंध में पूछताछ किया गया जिस पर तीनों ने इस लूट को करना भी स्वीकार किये और बताये कि लूट की हुई दोनों मोबाइल को रास्ते में फेंक दिये थे तथा लूटे रकम को आपस में बांट लिये थे जो खर्च हो गये हैं । आरोपीगण द्वारा फेंका हुआ दोनों मोबाइल रास्ते में एक महिला को मिला है जिसे बरामद किया गया है । आरोपीगण को आज गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा जा रहा है । आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर एवं आरक्षक विद्याधर सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये