छत्तीसगढ़

रायगढ़ : खरसिया में बड़ी जुआ रेड कार्यवाही, 82,090 कैश के साथ पकड़े गए 06 जुआरी….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- प्रशिक्षु आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, थाना प्रभारी खरसिया की जुआ रेड कार्यवाही ने दीपावाली के समय सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों को चौकन्ना कर दी है । आज दिनांक 30.10.2020 के शाम श्री पुष्कर शर्मा प्रशिक्षु आईपीएस एवं एसडीओपी खरसिया श्री पितांबर पटेल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा खरसिया में बड़ी जुआ रेड की कार्यवाही किया गया है ।

जानकारी के अनुसार खरसिया में ओम प्रकाश मंगल चंद हार्डवेयर गोदाम मेन रोड के पास जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर श्री पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा जुआ रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर 1. राजेश कुमार अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष खरसिया सिंधी कॉलोनी 2. आशीष अग्रवाल पिता बंसल अग्रवाल उम्र 44 वर्ष डबरा रोड खरसिया 3. प्रतीक अग्रवाल पिता अमर अग्रवाल उम्र 30 साल पुत्री शाला रोड खरसिया 4. दिलीप अग्रवाल पिता स्वर्गीय नरेश अग्रवाल उम्र 45 वर्ष डबरा रोड रायगढ़ 5. प्रहलाद सोनी पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश सोनी 42 वर्ष गोल बाजार खरसिया 6. नटवर मित्तल पिता पन्ना लाल अग्रवाल उम्र 45 साल छपरी गंज खरसिया को रंगे हाथों पकड़ा गया है । जुआ फड से ₹62,000 तथा जुआरियों के पास से ₹20,090 जुमला ₹82,090 की जब्ती की गई है । आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

इस बड़ी जुआ रेड कार्यवाही का खुलासा आज शाम श्री पुष्कर शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस एवं एसडीओपी खरसिया श्री पितांबर पटेल द्वारा खरसिया प्रेस बिरादरी के समक्ष किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इस दीपावाली और भी बड़ी जुआ फड पर कार्यवाही होने की अंदेशा है । उनके द्वारा सभी एसडीओपी को स्वयं लीड कर बड़ी जुआ फड पर रेड कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!