एसपी रायगढ़ द्वारा गठित स्पेशल टीम के हाथ आया घरघोड़ा उठाईगिरी का आरोपी, थाना धरमजयगढ़, तमनार, घरघोड़ा में दर्ज वारदातों में था शामिल चोरी की रकम बरामद…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
रायगढ़ :- पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में लूट, चोरी, उठाईगिरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने व इन मामलों में फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए #साइबर सेल एवं विभिन्न थानों से चुनिंदा प्रधान आरक्षक/आरक्षकों की संयुक्त रूप से विशेष टीम का गठन किया गया है । इस टीम को पूरे जिले में लूट, डकैती, चोरी के मामलों में वांछित आरोपियों की पतासाजी/गिरफ्तार का टास्क दिया गया है । पूरी टीम की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी रायगढ़ द्वारा की जा रही है । गत दिनों चक्रधरनगर क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप के बाहर हुई उठाईगिरी के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा एडिशनल एसपी व सीएसपी रायगढ़ को टीम का नेतृत्व करने एवं सभी एसडीओपी, थाना प्रभारियों से तालमेल कर किसी भी घटना का सुराग मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में स्पेशल टीम द्वारा दिनांक 14/10/2020 को घरघोड़ा उठाईगिरी के आरोपी की पहचान की गई । सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह द्वारा आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी के लिये टीम के स्टाफ को घरघोड़ा थाना क्षेत्र रवाना किया गया जिनके द्वारा आज दिनांक 15.12.2020 को घरघोड़ा थानाक्षेत्र के कुडमकेला के पास से आरोपी सोनू नट निवासी झक्कड़पुर पत्थलगांव को हिरासत में लेकर थाना घरघोड़ा लाया गया । आरोपी सोनू नट, नट गिरोह का सक्रिय सदस्य है । आरोपी सितम्बर 2019 में तमनार क्षेत्र में बैंक के बाहर अपने तीन अन्य साथियों के साथ रूपये लेकर बाहर जाने वालों पर निगाह रखकर एक उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिये थे, सभी चारों आरोपियों को तमनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया था जो जमानत पर रिहा हुये हैं । आरोपी सोनू नट फिर से सक्रिय हो गया था । दिनांक 13.07.2020 को धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र में बैंक के बाहर अपने 03 अन्य साथियों के साथ एक किसान को रूपये निकालकर जाता देख उसके खड़ी मोटर सायकल के डिक्की में रखे 39,000 रूपये को लेकर फरार हो गये थे जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को फरारी में चालान किया गया है । आरोपी सोनू नट सहित अन्य दो आरोपियों का JMFC न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया है । गिरफ्तार आरोपी सोनू नट द्वारा दिनांक 14/10/2020 को अकेले थाना घरघोड़ा क्षेत्र में एक उठाईगिरी को अंजाम दिया जाना कबूल किया है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम नवागढ घरघोडा निवासी धनीराम रात्रे के सुबह करीब 11/40 बजे SBI बैक घरघोडा से 49,000 रूपये निकालकर अपने हेड बैग में डाला और बैग को डिक्की में रखा । उसके बाद घरघोडा सब्जी मार्केट में आलू खरीदने गये और वापस आये तो देखे मोटर सायकल में रखा हेड बैग नही था जिसमें नगद 49,000 रू., चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड रखे हुये थे । घटना के संबंध में घरघोड़ा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 238/2020 धारा 379 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था , जिसे आज स्पेशल टीम द्वारा कुडूमकेला से गिरफ्तार कर घरघोड़ा पुलिस के हवाले किया गया । आरोपी सोनू नट पिता शिवप्रसाद नट उम्र 29 साल निवासी झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव से पूछताछ में उक्त उठाईगिरी को अकेले अंजाम देना स्वीकार कर चोरी की रकम 49,000 रूपये में से 41,000 रूपये को खर्च करना बताया है, जिससे शेष रकम 8,000 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये