बिलासपुर : आईपीएल के सट्टे बजो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, तीन आरोपी सट्टा पट्टी, 04 नग मोबाइल सहित नगद 2,22,000 के साथ गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बिलासपुर :- थाना सिविल लाईन क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खेलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने एव सट्टेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार श्री मान् अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप एवं आर0एन0 यादव सीएसपी महोदय सिविल लाईन के मार्गदर्शन में अवैध रूप से सट्टा खेलाने वालों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप रात्रे के नेतृत्व में विशेष अभियान चालाया गया जिस पर थाना प्रभारी ने अपने अधिनस्थ उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ टीम तैयार कर सूचना के अधार पर कार्यावाही हेतु रवाना किया गया। जो सूचना के अधार पर दिनांक 20-21 अक्टूबर 2020 के दरम्यानी रात सूचना के अधार पर ईमलीपारा मुश्लिम सराय के पास मोबाईल में लाईव आईपीएल मैच दिल्ली डेयर डेविल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे मैच को देखते हुए आईपीएल सट्टा खेलाते तीन ब्यक्ति मिले जिन्हे पकड़कर पूछताछ करने पर अपना अपना नाम क्रमशः 1. पिताम्बर सोनी पिता नत्थूलाल सोनी उम्र 37 साल नि0 गोड़पारा सांई मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली को सट्टा पट्टी, मोबाईल एवं नगद रकम 82,000/- रूपये के साथ, 2. राकेश देवांगन पिता स्व. रघुनंदन देवांगन उम्र 33 साल नि0 देवांगन मुहल्ला जुना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली सट्टा पट्टी, मोबाईल एवं नगद रकम 1,17,000/- रूपये एवं 3. मनोज कृपलानी पिता अशोक कृपलानी उम्र 37 साल नि० तोरवा बस्ती थाना तोरवा बिलासपुर को सट्टा पट्टी, मोबाईल एवं नगद रकम 23,000/- रूपये के साथ कुल नगद रकम 2,22,000/- दो लाख बाइस हजार मौके पर पहुच घेराबंदी कर पकड़कर जप्त किया जाकर उक्त सट्टा धारियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया जिससे क्षेत्र में अन्य सट्टे धारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस प्रकार सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी सनीप रात्रे, उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सरफराज खान, बलबीर सिंह, तरूण केशरवानी एवं सायबर सेल की विशेष भुमिका रही।
नोट:- इस प्रकार थाना सिविल लाईन में अभी तक कुल अलग अलग 7 प्रकरणों में 13 आरोपियों से नगद 2,31,000/- दो लाख इकत्तीस हजार रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया है। एवं सम्पूर्ण बिलासपुर जिले में आईपीएल सट्टा पर 12 कार्यवाही में 24 आरापियों के खिलाफ कार्यवाही कर 3,12,400/- तीन लाख बारह हजार चार सौ रूपये नगद जप्त किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये