छत्तीसगढ़

महासमुंद जिला थाना कोमाखान में अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही…

महासमुंद : दिनांक 28/01/2022 को महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं शराब परिवहन पर रोक लगाने हेतु निर्देश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुरकर साहू व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा श्री कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमाखान पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की रिनाल्ट ट्रिवर कार क्रमांक UP32MJ0411 में दो व्यक्ति जो अपने कार में अवैध रूप गांजा रखकर विक्रय के लिये उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर लेकर आ रहे है कि सूचना पर ग्राम टेमरी नाका में उक्त वाहन के आने पर रोककर पुछताछ करने पर वाहन क्रमांक UP32MJ0411 को चलाने वाला व्यक्ति अपना नाम सुधांशु मिश्रा पिता सतीश मिश्रा उम्र 27 साल निवासी बाबदपुर थाना बड़गांव जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश एवं बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहित वर्मा पिता प्रमोद कुमार वर्मा उम्र 27 साल निवासी सैतपुर थाना सैतपुर कोतवाली जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताये । जिन्हे मुखबीर सूचना सेअवगत कराकर वाहन क्रमांक UP32MJ0411 को चेक करने पर डिग्गी में दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 50 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से (1) 02 नग सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में जिसमें कुल 50 किलो ग्राम अवैध मादक वनस्पत्ति गांजा कीमती 10,00,000/ (2) एक सफेद रंग की रिनाल्ट ट्रिवर कार क्र. UP 32 MJ 0411 है, कीमती 7,00,000/ रूपये का (3) नगदी रकम 3000/रूपये (4) एक एप्पल कंपनी का काले रंग का मोबाईल फोन कीमती 10000/रूपये का (5) एक लावा कंपनी का काले रंग का की पैड मोबाईल कीमती 1000/रूपये जुमला कीमती 17,14000 / रूपये को जप्त कर आरोपीगण (1) सुधांशु मिश्रा पिता सतीश मिश्रा उम्र 27 साल निवासी बाबदपुर थाना बड़गांव जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश (2) मोहित वर्मा पिता प्रमोद कुमार वर्मा उम्र 27 साल निवासी सैतपुर थाना सैतपुर कोतवाली जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश को विधिवत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई । आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 16/2022 धारा 20(b) ndps act पंजीबद्ध कर अरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!