छत्तीसगढ़

बिलासपुर : धारदार चाकू की नोक पर सकरी ट्रक लूट व हिर्री क्षेत्र मे लूट कि घटना अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 27.02.2021 को प्रार्थी अपनी मोटर सायकल मे विरेंद के साथ मेला से वापस आ रहे थे की रात्रि करीबन 11:30 बजे सरसेनी और सकर्रा के बीच हाईवा मे बैठे 03 अज्ञात लडके प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने हाईवा को टिकाकर रोक दिया और उतरकर प्रार्थी से पैसा निकालो नही तो जान से मार डालेंगे बोलने लगे नही देने पर प्रार्थी और विरेंन्द को 02 लडके हाइवा मे बिठाया और एक लडके ने रामस्वरुप को मोटर सायकल मे बैठा कर सकर्रा ले गए विरेंद का मोबाईल छीन लिये और पैसा का मांग करने लगे प्रार्थी द्वारा हमारे पास पैसा नही है बोलने पर तीनो लडके बेल्ट से मारने लगे और वही पर बंधक बनाकर रखा था और घर से पैसा मंगाने पर प्रार्थिया ने अपने परिजनो को बुलवाया तब प्रार्थी का पिता मौके पर पहुचा जो 3000 हजार रुपये लेकर आया था पैसा को लडको को दे दिया फिर भी आरोपी और पैसा मांगने लगे पैसा न देने पर बेल्ट हाथ मुक्का,डंड मे मारपीट करने लगे और चाकू निकाल कर मारने लगे जिससे प्रार्थी के चेहरे पर सिर के पीछे मे चोट आयी और विरेंद्र को बेल्ट से मारने पर सिर में चोट आयी प्रार्थी और उसका साथी डरकर वहा से भाग गये और प्रार्थी का मोटर सायकल वही पर छुट जाने से मोटर सायकल को भी तोडभोड कर फेक दिये

जिसकी सूचना थाने में मिलने से घटना के संबंध मे वरीष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया गया दिये गये निर्देश पर अति.पुलिस अक्षीक्षक उमेश कश्यप शहर अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय धूव एवमं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री सुनील डेविड एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन स्नेहिल साहू के कुशल मार्ग निर्देशन पर बिलासपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमे बनाकर आरोपी की पता साजी में जुट गये बताये हुलिए के अनुशार टीमो ने अलग अलग स्थानो पर आरोपियो की पतासाजी प्रारंभ की गई प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपियो द्वारा शराब का शेवन किया गया था जिसके कारण मे अधिक नशे मे थे इसी आधार पर आरोपियो की उपस्थिति घटनास्थल के आसपास होने की संभावना भी पतासाही के दौरान घटना में प्रयुक्त हाइवा ग्राम सकर्रा मे दुर्घटना होने का बात पता चली मौके पर उक्त वाहन को बरामद किया गया जो कि

दिनांक 25.02.2021 के रात्रि थाना सकरी क्षेत्रांतर्गत लूट किया गया था उक्त आरोपियो की तलाश की गई जिसके लिये ग्रामीणो का सहयोग लिया गया जिन्होने महत्वपूर्ण जानकारिया पुलिस को दी घटना कारित किये आरोपियो के हुलिए एवं घटनाये के आधार पर ग्राम सकर्रा के एक व्यक्ति के यहा सकरी व पिछले 02-03 दिन मे नशा किए हुए घुमने की बात पता चली जिसके आधार पर सकर्रा मे दबिस दिया गया जो एक साथ मे आरोपी जितेन्द सूर्यवंशी मिला जिसके साथ राकेश धूव व एक नाबालिक मिला जिससे पुछताछ करने पर स्वमं को निर्दोस होना बताया परंतु गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर लूट से छिना गया मोबाईल व पैसा तथा चाकूनूमा हथियार बरामद किया गया पुनः पुछताछ में आरोपियो ने जुर्म स्वीकार किया ट्रक लूटने की घटना को भी स्वीकार किये तथा घटना का मास्टर माईड 15 वर्षिय नबालिक था जिसे नशे के लत के चलते उनके पिता ने भी उसे घर से अलग कर दिया था नाबालिक विशाखापटनम मे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहा था परंतु नशे की लत के कारण लूट मारपीट जैसे गंभीर घटना को अंजाम देने लगे अपने व्यक्तिगत प्रमाण का उपयोग कर पुराने राकेश धूव से और जितेन्द्र सुर्यवंशी से दौरती की और लूटपात का प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया आरोपियो को पुलिस ने सूचना पर फास्ट रियेक्शन करते हुये रात में ही 4-5 बजे के आसपास गिरफ्त मे ले लिया गया था सकरी ट्रक लूट मे मामले मे भी लगातार पुलिस केस केक करने मे लगी थी इस दौरान क्षेत्र में लगे सभी सीसीटव्ही कैमरो का अवलोकन कर लिया गया था जिससे यह स्पष्ट हो चूका था कि ट्रक लूट के बाद क्षेत्र से बाहर नही गई थी टीम सक्रिय होना के कारण ही उक्त आरोपी पकड मे आ सके।

आरोपी :-:

1. जितेन्द्र कुमार सुर्यवंशी पिता शिवकुमार सुर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी सकर्रा थाना

हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. 2. राकेश धूव पिता स्व सोहन धूव उम्र 20 वर्ष निवासी चिरचिरदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. 3. नाबालिक आरोपी
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!