रायगढ़ : किराना दुकान में चोरी करने वाले नकबजन को भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- भूपदेवपुर पुलिस द्वारा दिनांक 19.12.2020 को ग्राम लोढाझर में रूपचंद साहू के गल्ला किराना दुकान से नगदी की चोरी करने वाले आरोपी मुकुन्द राम सारथी उर्फ पुनीराम पिता चेनू लाल सारथी उम्र करीब 35 साल साकिन लोढाझर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी मुकुन्द राम सारथी दिनांक 20-21/10/2020 के दरम्यानी रात रूपचंद साहू पिता हंसराम साहू उम्र 37 वर्ष साकिन लोढाझर के कृषि एवं किराना दुकान के गल्ला से 12,000/ (बारह हजार रूपये) की चोरी किया था । थाना भूपदेवपुर में चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्रमांक 157/20 धारा 457,380 भादवि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । माल मुल्जिम पतासाजी दौरान कई संदेहियों के अलावा संदेही मुकुन्द सारथी को भी तलब कर बारीकी से पूछताछ किया गया जिसने चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी की मशरूका में से नगदी रकम 1500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल जप्त किया गया है ।
आरोपी को आज दिनांक 19/12/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, सउनि0 जी0आर0 भगत, आरक्षक मुरली पटेल एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये