जशपुर : महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार..

जशपुर : चौकी-कोतबा क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22-07-2022 को बालेष्वर नाम का व्यक्ति द्वारा रात्रि में घर घुसकर पीड़िता के साथ छेड़खानी किया गया, रिपोर्ट पर पुलिस चौकी-कोतबा थाना-बागबहार में अपराध क्रमांक 104/22 धारा 457, 354 भादिव. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
आरोपी बालेश्वर गिरफ्तारी के डर से अपने सकूनत से फरार हो गया था, विवेचना कार्यवाही दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देषन में आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पता-तलाश की जा रही थी, पता चला कि आरोपी अपने सकूनत ग्राम-सुरंगपानी में अभी नहीं है, संभवतः आरोपी अपने ससुराल ग्राम-पंगसुंआ में है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतबा पुलिस द्वारा टीम बनाकर आरोपी के ससुराल ग्राम-पंगसुुंआ दबिश दिया गया जहां पर आरोपी बालेश्वर उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी बालेश्वर का कृत्य अपराध सदर धारा 457, 354 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी बालेश्वर को दिनांक 30-07-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।