सूरजपुर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार…
सूरजपुर :- शुक्रवार, 02.10.2020 को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सिलफिली निवासी भोला कुशवाहा अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु बस्ती को ओर जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही हेतु सिलफिली पहुंचकर भोला कुशवाहा को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से एक झोला से 1 किलो 2 सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 15 हजार रूपये का मिला जिसे जप्त करते हुए आरोपी भोला कुशवाहा पिता स्व. रामफल कुशवाहा उम्र 45 वर्ष के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उड़ीसा प्रांत से गांजा लाकर सिलफिली, अजबनगर क्षेत्र में चोरी-छिपे पुड़िया बनाकर बेचता था।