छत्तीसगढ़
लाकडाउन के तीसरे दिन सूरजपुर पुलिस का कड़ा पहरा…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
सूरजपुर :- कोरोना को मात देने, संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाकडाउन लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के निर्देश पर जिले की पुलिस 24 घंटे चेक पोस्ट व चौक-चौराहों पर नागरिकों को संक्रमण से बचाने व लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चिक कराने मुस्तैदी से डटी हुई है। जिला मुख्यालय में भी पुलिस व प्रशासन की टीम लगातार डटी हुई है।
गुरूवार को थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान एनएच 43 पर आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की और बेवजह सड़कों पर निकले वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर उन्हें अनावश्यक बाहर न घुमने की सख्त हिदायत दी। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि कोई नियम का पालन नहीं करता है तो उनसे विरूद्व सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये