जयनगर : चोरी के मोटर सायकल के साथ पुलिस ने 1 चोर को किया गिरफ्तार…

सूरजपुर :- जयनगर थाना के द्वारा बीते 9 सितम्बर को 9 चोरों से 7 नग मोटर सायकल बरामद किया गया इस दौरान जानकारी मिली थी कि ग्राम बड़वार निवासी अशोक सिंह चोरी की मोटर सायकल खरीदी किया था। जयनगर पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर लगाकर निगरानी में रखा था इसी बीच मुखबीर ने सूचना दी कि अशोक गांव में चोरी की मोटर सायकल में घुम-फिर रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम बड़वार स्थित मकान से 32 वर्षीय अशोक सिंह पिता श्याम बिहारी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 1 चोरी का मोटर सायकल हीरो डिलक्स कीमत 40 हजार रूपये का बरामद कर धारा 41(1-4)/379, 411 के तहत् कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई दिनेश राजवाडे, प्रधान आरक्षक अरूण गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, जितेन्द्र सिंह, सुरेश तिवारी, महिला आरक्षक पिंकी सोनवानी व सैनिक नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।