सूरजपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 को किया गिरफ्तार..
सूरजपुर :- नशे के विरूद्व जारी कार्यवाही में सूरजपुर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 2 लोगों से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उनके विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार 09 अक्टूबर 2020 को चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि बंशीपुर भटगांव निवासी फूलमती देवांगन व ग्राम बरौधी निवासी शंकर लास्कर मोटर सायकल में बंशीपुर से बोझा के रास्ते खड़गवां की ओर गांजा बिक्री करने आने वाले है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में खड़गवां की पुलिस टीम मुखबीर सूचना की तस्दीकी व रेड कार्यवाही हेतु मिलन चौक खड़गवां पहुंचकर घेराबंदी लगाए कुछ देर बाद एक काले रंग के मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार स्पोर्ट क्रमांक सीजी 15 डीएन 8123 में सवार पुरूष व महिला आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोकवाया गया। जिनसे नाम पता पूछने पर बाईक चालक ने अपना नाम शंकर लास्कर पिता स्व. घरभरन लास्कर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बरौधी, थाना भटगांव व बाईक में पीछे सवार महिला फुलमती देवांगन पति स्व. मोहरसाय देवांगन उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बंशीपुर, थाना भटगांव का होना बताए। तलाशी लेने पर फुलमति से 500 ग्राम गांजा व शंकर लास्कर के कब्जे के मोटर सायकल से 800 ग्राम गांजा कुल 1 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत 26 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार किया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, विशाल मिश्रा, माणिकचंद, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, श्याम सिंह, दीपक सिंह, शैलेष सिंह, महिला आरक्षक मालती शोभा व धनेश्वरी कुजूर सक्रिय रहे।