सूरजपुर : 12 लीटर महुआ शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार
सूरजपुर :- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशीली वस्तुओं के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं सक्रिय मुखबीर लगाने के निर्देश दिए थे। इसी बीच शुक्रवार को थाना प्रभारी सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि कल्याणपुर निवासी बच्चन सिंह भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर बिक्री करने हेतु रखा है। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने सतर्कता के साथ घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने कल्याणपुर मस्जिदपारा पहुंचकर बच्चन सिंह पिता जगत राम उम्र 48 वर्ष के कब्जे से 2 जरकिन में 12 लीटर महुआ शराब कीमत 1 हजार 8 सौ रूपये का पाए जाने पर जप्त करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने ग्राम कमलपुर गवटियापारा निवासी छक्केलाल देवांगन के कब्जे से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने हेतु रखे पाए जाने पर 4 लीटर महुआ शराब कीमत 6 सौ रूपये का जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।