सूरजपुर पुलिस ने विश्रामपुर ओसीएम खदान में हुए डकैती के मामले में 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार..
घटना व चोरी की सामग्री परिवहन में प्रयुक्त 1 पिकअप वाहन, 2 मोटर सायकल, गलाया हुआ केबल तार का तांबा जप्त
सूरजपुर :- बीते 10 अक्टूबर की रात्रि में विश्रामपुर ओसीएम खदान में डकैती, मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर गार्डो को बंधक बनाकर आरोपियों ने बड़ा शक्ति ड्रग लाईन मशीन में लगे करीब 35 मीटर कापर केबल वायर कीमती 56 हजार रूपये को काटकर ले गए थे। इस मामले में थाना विश्रामपुर की पुलिस टीम के द्वारा बीते दिवस 2 अपचारी बालक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था एवं अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं चोरी की सामग्री बरामद करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर को दिए थे, *साथ ही विवेचना कार्यवाही व धरपकड़ के कार्यो का स्वयं मानिटरिंग करते रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्रामपुर व उनकी टीम के द्वारा मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करने के दौरान शनिवार 17 अक्टूबर मुखबीर की सूचना पर बनारस रोड़ स्थित नेहा ढ़ाबा रेवटी के पास से प्रकरण के मुख्य आरोपी मुकेश सोनी पिता स्व. जगबंधन सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी केनापारा, विकेश गिरी पिता स्व. अरूण गिरी उम्र 23 वर्ष निवासी सिलफिली, आलम राजवाड़े उर्फ गोलू पिता कैलाश राजवाड़े उम्र 22 वर्ष व फुलेश्वर राजवाड़े उर्फ ढेंचू उर्फ छोटू पिता सहदराम उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी कसलगिरी, थाना जयनगर को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से *घटना में प्रयुक्त 1 पीकप वाहन, 2 मोटर सायकल, 3 मोबाईल, 1 नग केबल वायर के टुकड़े, केबल तार गलाया हुआ 4 किलो 5 सौ ग्राम तांबा व डंडा जप्त* कर चारों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई उमेश सिंह, कमलदास बनर्जी, सोहन सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, जयप्रकाश कुजूर, अविनाश सिंह, आरक्षक आशिफ अख्तर, अखिलेश पाण्डेय, संजीव राजवाड़े, अकरम मोहम्मद, संजय राजपूत, सोनू सिंह, अजय प्रताप, खेलसाय राजवाड़े, बिहारी पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय, नागेश नाहक व प्यारेलाल सक्रिय रहे।l
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये