सूरजपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 को किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
सूरजपुर :- जिले की पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। नशे के विरूद्व एक और कार्यवाही में एक व्यक्ति से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उसके विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
गत् दिवस चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम श्यामपुर का शिवप्रसाद यादव गांजा बिक्री करने के लिए अपने घर में रखा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी महेश्वर सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु श्यामपुर निवासी शिवप्रसाद यादव के घर पहुंचे और गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी पंचनामा तैयार करते हुए घर की तलाशी ली इस दौरान घर से *मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 3 सौ ग्राम कीमत 6 हजार रूपये* का मिला जिसे जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर शिवप्रसाद यादव पिता देवगुन यादव उम्र 35 वर्ष को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उड़ीसा से गांजा जाकर क्षेत्र में चोरी-छिपे पुड़िया बनाकर नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को बेचता था।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, आरक्षक सोहन सिंह नेताम, मंगलमूर्ति नेताम, शिवशंकर व अम्बिका सिंह सक्रिय रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये