सूरजपुर : तहसील कार्यालय क्षेत्र को परिवर्तित कराने जनपद सभापति ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
संवाददाता/ एम. लाल सैनी/ हिन्दभारत लाइव/ भैयाथान सूरजपुर :- ग्राम पंचायत सत्यनगर के तहसील क्षेत्र भटगांव को भैयाथान मे परिवर्तित कराने आज जनपद पंचायत भैयाथान के संचार एवं संकर्म निर्माण समिति के सभापति अभय प्रताप सिंह ने भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत को ज्ञापन सौपा है लिखित माँग मे उन्होंने एसडीएम को बताया है कि ग्राम पंचायत सत्यनगर से भटगांव की दुरी लगभग 22 किमी है ग्राम पंचायत सत्यनगर मे अधिकांश ग्रामीण गरीबी रेखा से निचे जीवन – यापन कर है जिनके पास यातायात के पर्याप्त साधन भी नही है जिस कारण ग्रामीण अपने भूमि संबंधित कार्य के लिऐ उप. तहसील भटगांव नही जा पाते है चुकि ग्राम पंचायत सत्यनगर का राजस्व मंडल भैयाथान के अंतर्गत आता है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
सभापति ने ग्राम पंचायत सत्यनगर का तहसील भटगांव से बदल कर कर भैयाथान कराने का एसडीएम भैयाथान से आग्रह किया है ताकि ग्राम पंचायत सत्यनगर के ग्रामीणों को भटगांव के अत्यधिक दुरी से निजात मिल सके एवं उक्त ग्राम के कृषक आसानी से अपने भूमि संबंधी कार्य का निपटान कराने भैयाथान तहसील पहुच सकें