छत्तीसगढ़
किसानों के साथ धोखाघड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को सफलता, ग्रामीणों का फर्जी तरीके से पंजीयन कराते हुए केसीसी लोन निकाल कर धान खरीद-बिक्री का पैसा आहरण करने एवं किसानों के पासबुक को जबरन अपने पास रखकर करता था घोखाघड़ी..

मुंगेली : शाखा प्रबंधक जिला सहकारी मर्यादित बैंक लोरमी के श्री संतोष कौशिक ने थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उरईकछार निवासी अनिल पटेल के द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों का फर्जी तरीके से पंजीयन कराते हुए केसीसी लोन निकाल कर धान खरीदी बिक्री का पैसा आहरण करना एवं किसानों के पासबुक को जबरन अपने पास रखने की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 762/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साईबर सेल के विश्लेषण से आरोपी अनिल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।