नारायणपुर : नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान DRG द्वारा माओवादियों के डम्प किये गये आईईडी को बरामद करने में मिली सफलता…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
नारायणपुर :- श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रंेज, श्री विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उ0ब0 कांकेर, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, नारायणपुर के निर्देषन में जिले में तैनात जिला बल, छसबल, आईटीबीपी, बीएसएफ सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है
इसी तारतम्य में नारायणपुर से डीआरजी की पुलिस पार्टी दिनांक-07.04.2021 को प्रातः ताड़ोकी से मुरनार की ओर एरिया डाॅमिनेशन कर रही थी कि ग्राम धौसा एवं मुरनार के मध्य पहाड़ी (थाना ताड़ोकी जिला कांकेर) में सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी को माओवादी नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये 02 नग टिफीन बम (करीबन 05-05 कि0ग्रा0), बेनर 02 नग, वायर करीबन 15 मीटर व बैटरी 01 नग बरामद करने एवं नक्सलियों के मन्सुबे को विफल करने में सफलता मिली है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये