बिलासपुर : बेवजह घूमने और चुपके से दुकान खोलने वालों पर सिरगिट्टी पुलिस की सख्ती..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- लॉकडाउन में सड़कों पर बेवजह घूमने और चुपके से दुकान खोलने वालों पर पुलिस ने सख्ती की।
थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में धारा 144 के परिपालन के लिए सुबह से पुलिस की अलग अलग पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र में सक्रिय रही इस दौरान भीड़ भाड़ वाले तिफरा सब्जी मंडी क्षेत्र से अनावश्यक लोगों और वाहनों को हटाया गया,,इस दौरान बाजार चौक यदुनन्दन नगर,,बन्नाक चौक,,गजरा चौक तथा देहात क्षेत्र में भी पेट्रोलिंग टीम द्वारा व्यवस्था बनाई गई
साथ ही एक,, दो थोक दुकानदार व अनलोडिंग करा रहे थे जिन्हे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अवधि के बारे में बताया गया और समयावधि के अतिरिक्त समय मे दुकान खोले जाने पर चालान काट कर दुकान बंद कराया गया घटना की पुनरावृत्ति करने पर भारतीय दंड संहिता और महामारी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये