छत्तीसगढ़

डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में नवीन न्याय संहिता एवं कैरियर काउंसलिंग पर सेमिनार का आयोजन..

बिलासपुर : डीपी विप्र विधि महाविद्यालय अशोक नगर बिलासपुर में आज दिनांक 21 सितंबर 2024 शनिवार को भट्ट कैरियर सेपर के डायरेक्टर श्री पूर्णेन्दु कुमार भट्ट के द्वारा छात्र-छात्राओं को करियर काउंसिल पर जानकारी प्रदान की गई जिसमें छात्रों को करियर से संबंधित विषयों पर तथा नवीन न्याय संहिताओ के बारे में मार्गदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अतिथि के रूप में अधिवक्ता योगेश मुदलियार तथा महाविद्यालय के प्राचार्य से अनुभाई सोनी तथा विधि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थेlIMG 20240921 WA0005 IMG 20240921 WA0004

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!