रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्रॉउन के कोराना काल के दौरान किए कार्यों की समीक्षा और भविष्य मे आशंकित तीसरी लहर से निपटने के लिए बी इन क्यूब को दी जानकारी
रोटरी क्लब बिलासपुर क्राउन ने कसी कमर

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्रॉउन को सेंट्रल लाइब्रेरी नगर निगम बिलासपुर के बी इनक्यूब की तरफ से डॉक्यूमेंट्री के लिए बुलाया गया जिसमें क्लब की फाउंडर श्रीमती पायळ ळाठ ने बताया कि रोटरी क्राउन का गठन हुए बहुत ही कम समय हुआ हैफिर भी कोरोना की दूसरी लहर में रोटरी क्राउन ने रात दिन लोगों की सहायता की ,क्लब की प्रेसिडेंट पिंकी मनीष अग्रवाल व सेक्रेटरी एकता विरवानी ने अपने क्लब के विजन तथा अपने प्रोजेक्टस ऑक्सीजन बैंक, अन्न दान महादान, ब्लड डोनेशन, फिर मुस्कुराएगा इंडिया,पौधारोपण चिड़ियों का संरक्षण एवं उनको भोजनसेनेटरी पैड मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण एवं अन्य प्रोजेक्टस के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी,क्लब की वाइस प्रेसिडेंट विनती अग्रवाल एवं को फाउंडर श्रद्धा खंडूजा ने भी विस्तार से बताया कि तीसरी लहर के लिए रोटरी क्राउन क्लब की क्या तैयारियां हैं एवं कोरोनावायरस की लहर के दौरान आने वाली चुनौतियां एवं परेशानियों को भी बताया.
रोटरी क्राउन क्लब का कहना है
हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊं,जरूरतमंदों की जरूरत का सामान बन जाऊं,समाज की सेवा कर अपना जीवन सफल बनाऊं,तभी तो मैं शान से रोटरी क्राउन का हिस्सा कहलाऊ लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये