दुर्ग : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
दुर्ग :- प्रार्थिया ने थाना पाटन आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लड़की को दि.27/9/20 कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर फुसलाकर भगा कर ले गया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 136/20 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।एवं अपराध की सुचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तत्पश्चात श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा टीम गठित कर जल्द से जल्द नाबालिग लड़की को दस्तयाब करने का निर्देश दिया गया जिस पर श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं एसडीओपी पाटन श्री आकाश गिरिपुंजे के निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना पाटन से टीम गठित कर निरीक्षक शिवानंद तिवारी के हमराह नाबालिक लड़की की पतासाजी की गई और दिनांक 1/10/20 को आरोपी धनेंद्र ढीमर पिता मनहरण उम्र 21 वर्ष निवासी भंसूली के कब्जे से नाबालिग लड़की को रायपुर संतोषी नगर से बरामद किया गया नाबालिक लड़की से पूछताछ कर आरोपी के विरुद्ध धारा 363. 366 .376 भादवी एवं पास्को एक्ट की धारा 4.6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया इस कार्यवाही में थाना पाटन से ASI रेमन साहू ASI सुरेन्द्र तारम आरक्षक तुषार वर्मा आरक्षक दिलेश्वर पठारे की सराहनीय भूमिका रही