शराब कोचियो पर ताबडतोड़ कार्यवाही, साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना की संयुक्त कार्यवाही, 04 सटोरिया 01 शराब कोचिया सहित..

बालोद : प्रकरण क्रमांक 01- दिनांक 14.09.2022 को थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम निपानी के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी अष्वनी कुमार सोनी पिता हगरूराम सोनी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 412/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया।
प्रकरण क्रमांक 02- थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम निपानी के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी अजय बंजारे पिता स्व बसंत बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 413/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया।
प्रकरण क्रमांक 03- थाना गुरूर क्षेत्र के ग्राम टेगंना बरपारा के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी पुरानिक साहू पिता हरिराम साहू को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 415/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया।
प्रकरण क्रमांक 04- थाना गुरूर क्षेत्र के ग्राम सोरर के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी युवराज कुम्बज पिता उत्तम कुम्बज को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 416/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया।
प्रकरण क्रमांक 05- थाना राजहरा क्षेत्र के कुसुमकसा के पास शराब बेच रहे आरोपी गैंदलाल मानिकपुरी पिता पुन्नी लाल मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 306/2022 धारा -34(1)ख,34(1)क आबकारी एक्ट कायम किया गया। आरोपियो के कब्जे से सटटा पटटी, डाट पेन व नगदी रकम 8080 रूपये जप्त किया गया।