रायपुर : ढ़ाबा में पुलिस की रेड कार्यवाही, अवैध रूप से शराब बिक्री करते एवं शराब पिलाते ढ़ाबा मैनेजर गिरफ्तार, संचालक फरार..
रायपुर – पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को होटल, ढ़ाबा एवं रेस्टोरंेट में अवैध रूप से शराब बिक्री करने/शराब पिलाने वालों की पतासाजी कर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर होटल, ढ़ाबा एवं रेस्टोरंेट में अवैध रूप से शराब बिक्री करने/शराब पिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 07.11.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित करारा ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के साथ ही ढ़ाबा में लोगों को शराब भी पिलाया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री सोनल ग्वाला को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा करारा ढ़ाबा में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के साथ ही लोगांे को शराब पिलाते पाये जाने पर ढ़ाबा के मैनेजर सुनील सिदार से ढ़ाबा संचालक के संबंध पूछताछ करने पर ढ़ाबा संचालक का नाम सन्नी भाटिया होना बताने के साथ ही सन्नी भाटिया द्वारा ढ़ाबा में लगातार शराब बिक्री करना एवं लोगों को शराब पिलाना बताया गया। शराब बिक्री करने एवं लोगों को शराब पिलाने के संबंध में मैनेजर सुनील सिदार से वैध कागजात की मांग की गई परंतु उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में आरोपी सुनील सिदार द्वारा ढ़ाबा संचालक के साथ मिलकर ढ़ाबा में शराब बिक्री करना एवं लोगों को शराब पिलाना बताया गया। जिस पर आरोपी सुनील सिदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 09 बाॅटल बीयर/शराब जप्त कर आरोपी ढ़ाबा संचालक सन्नी भाटिया एवं मैनेजर सुनील सिदार के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 537/21 धारा 34(2) एवं 36(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मैनेजर सुनील सिदार को गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी ढ़ाबा संचालक सन्नी भाटिया फरार है जिसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – सुनील सिदार पिता तुलाराम सिदार उम्र 26 साल साकिन विधायक कालोनी थाना तेलीबांधा रायपुर
फरार आरोपी – सन्नी भाटिया संचालक करारा ढ़ाबा तेलीबांधा रायपुर।