रायपुर : 6 करोड़ की शक्कर भेजने के नाम पर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी को सूरत से रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायपुर :- साइबर सेल और थाना माना जिला रायपुर द्वारा शक्कर भेजने के नाम पर देश भर में करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला शक्कर व्यवसायी अंतर्राज्यीय आरोपी हितेश मधु को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया आरोपी द्वारा रायपुर के शक्कर कारोबारी आकाश पुगलिया की डूमरतराई में दुकान है। आकाश ने बताया कि साल 2016 में वो हितेश मधु के संपर्क में आया था। शुरूआत में सब कुछ ठीक था। हितेश ने जब एडवांस लिया तो शक्कर भी भेजी। एक दो बार तो एडवांस वापस भी दिया।
इस वजह से उस पर भरोसा हुआ। साल 2018 में अलग-अलग किस्तों में 6 करोड़ रुपए एडवांस के तौर पर हितेश ने लिए। बदले में शक्कर भेजने की बात पर पर वो टाल मटोल करता रहा। तंग आकर रायपुर पुलिस से इसकी शिकायत की गई।
आरोपी की तलाश करने पुलिस महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंची । वहां ये बात पता चली कि हितेश यह अपने गांव गुजरात भाग रहा था । दरअसल उसे उसके खिलाफ हुई FIR के बारे में पता लग गया था। पुलिस ने इसका पता लगा लिया और सूरत जाकर से गिरफ्तार करके अब रायपुर लाया गया है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई दूसरे कारोबारियों के साथ भी हितेश ने करोड़ों रुपए की ठगी की है। उससे इस बारें में भी पूछताछ की जा रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये