छत्तीसगढ़

रायपुर : रास्ते चलते लोगो से मोबाइल लूटने वाले दो पकड़ाए, आरोपियों से अलग अलग वारदातो के चार मोबाइल एवं मो.सा. वाहन जप्त..

रायपुर : दिनॉंक 17.10.22 की शाम 04.00 बजे प्रार्थी बंजारी मंदिर से घूमकर पैदल मोबाईल मंे बातचीत करते-करते गणपति कंपनी के क्वॉटर वापस लौट रहा था उसी दरम्यान पीछे से एक मो.सा. में 03 व्यक्ति सवार होकर आये और प्रार्थी गौकरण यादव के मोबाईल को झपट्टा मारकर लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु वे लोग भाग खड़े हुये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्र. 493/22 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उरला पुलिस ने प्रार्थी से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ कर एवं आरोपी लड़कों के हुलिये के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू की एवं आरोपियों की पता तलाश करते हुये 02 आरोपियों को पकड़ने मंे सफलता प्राप्त की गई। जिनके कब्जे से मामले से संबंधित 01 मोबाईल एवं अन्य वारदातो के 03 मोबाईल कुल 04 मोबाईल तथा हीरो होण्डा डिलक्स वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 1290 को बरामद किया गया है। पुलिस के पूछताछ पर आरोपियों ने बताया वे लोग क्षेत्र में घूम-घूमकर इस तरह की लूट के वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के विरूद्ध मूल अपराध सहित जप्त किये गये अन्य मोबाईल पर धारा 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि के मामलों में मशरूका जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उन्हें ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। तीसरे आरोपी का पता तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है..आरोपी गड़ आदतन है..पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके है ..!

नाम आरोपी व पताः- 01. सैफअली खान पिता नाईम खान उम्र 26 साल निवासी बीरगांव शहीद नगर बीरगांव आंेम सांई किराना स्टोर के पास थाना उरला जिला रायपुर छ.ग रायपुर 02.महफूज खान पिता नाईम खान उम्र 21 साल निवासी बीरगांव शहीद नगर बीरगांव आंेम सांई किरान स्टोर के पास थाना उरला जिला रायपुर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!