रायपुर : ड्रग्स मामले में पार्टियों में कोकीन की सप्लाई के साथ ही नशे की आदि बनाने वाली भिलाई की युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायपुर :- रायपुर पुलिस ने ड्रग्स मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है। बीते कुछ दिन पूर्व कोकीन के साथ गिरफ्तार किए गए पैडलरों ने शहर के कई रसूखदारों के नाम से पर्दा उठाया है। इसी कड़ी में पुलिस ने कोकीन मामले में आज एक युवती निकिता को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने बताया कि युवती विगत 2 साल से ड्रग्स मामले में पूर्व गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर कोकीन ड्रग्स सप्लाई करती थी। इसके साथ ही युवाओं के बड़े-बड़े होटलों की पार्टी में नशा परोसकर लोगों को नशे की आदि बना रही थी।
पुलिस ने युवती के मोबाइल कॉल डिटेल से उक्त कोकीन ड्रग की खपत करवाने में संगठित तौर पर सभी आरोपियों की एक राय से रायपुर सहित बिलासपुर व भिलाई क्षेत्र के लोगों को ड्रग सप्लाई करने एवं नशा पान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका पाई और उसे गिरफ़्तार किया,पुलिस ने बताया कि युवती द्वारा उपयोग में लाए गए एक मोबाइल फोन को भी जब किया गया है,जिसकी जांच साइबर सेल करेगी,फिलहाल पुलिस ने युवती के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये