छत्तीसगढ़

दुर्ग : लाखो रूपये के उठाईगिरी का खुलासा, 03 उठाईगीरो सहित 05 लोगों की हुई गिरफ्तारी…

दुर्ग : दिनांक 08-01-2022 दिन शनिवार की शाम 04-30 बजे करीबन सराफा व्यवसायी रीतेश कुमार सोनी एचडीएफसी बैंक सेक्टर -06 मे पैसा जमा करने के लिये अपने गाड़ी के डिक्की मे 06 लाख 20 हजार रू के नोट अपने सर्कुलर मार्केट स्थित सराफा कराना ज्वेलर्स के नाम का चेक बुक , गणेश की मूर्ति आदि कुछ सामान एक बैग में भरकर अपनी गाड़ी की डिक्की में रखकर गया था । सेक्टर -6 मॉन्यूमेंट पार्क के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर कुछ देर के लिये अपने साथी के साथ पार्क में बैठा था । जब वह वापस आया तो देखा कि गाड़ी का डिक्की खुला हुआ है , और उसमे रखा बैग सहित पैसा व सारा सामान गायब है । उसने अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने के बाद सेक्टर -06 थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जो कि थाना सेक्टर 06 में अपराध क्रमांक 13/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।

इस बीच कुछ पुराने चोर किस्म के लडको के द्वारा ज्यादा मात्रा में पैसे खर्च करते देखे जाने की सूचना सुपेला पुलिस के कुछ जवानों को मिली । सूचना की तस्दीकी के लिए तत्काल दो पुलिस के जवान सादे ड्रेस में उन लड़को के पीछे लग गए । देखा गया कि संदिग्ध लड़के शराब दुकान के पास घंटों शराब स्वयं पी व पिला रहे है , संदेह के आधार पर उनमें से एक पुराने चोर रीतिक सिंग उर्फ कालू को पूछताछ के लिये उठाया गया । जिले के अन्य थानों में हाल में कोई बड़ी चोरी , लूट , उठाईगीरी आदि घटना के विषय में जानकारी एकत्र किया गया । तब मालूम चला सिविक सेंटर के पास शनिवार दिनांक 8 जनवरी को उठाईगीरी की बड़ी वारदात हुई है । रीतिक सिंग उर्फ कालू के पास उस वक्त तकरीबन 38000 / -रू नगदी थे । पूछताछ पर उन पैसों के विषय मे कालू जितनी भी जानकारी देता गया पुलिस उसकी तस्दीक करती चली गई । पर उसकी कोई बात सही साबित नहीं हुई । पुलिस को यकीन हो गया कि किसी न किसी वारदात से पैसे आये है । कालू से कढ़ाई से पूछताछ आरंभ की गई तब वह आखिर कार टूट गया और उसने दिनांक 08-01-22 को शाम के वक्त सिविक सेंटर मॉन्यूमेंट पार्क के पास स्कूटी गाडी का डिक्की तोडकर अपने दो अन्य साथी हेमंत कुमार एवं श्याम कुमार के साथ पैसे व अन्य सामान की चोरी करने की बात कबूल किया । दोनो अन्य लडके हेमंत कुमार एवं श्याम कुमार को बुलाकर पूछताछ किया गया तो उन्होने वारदात साथ मे मिलकर करना और वारदात में मिले 06 लाख 20 हजार रू आपस मे बटवारा कर लेना और बैग सहित चेक बुक व मूर्ति को प्रियदर्शनी नगर अंडर ब्रिज के पास झाडियो मे फेकना बताये । पुलिस ने तीनो आरोपियो के बयान के आधार पर कुल 06 लाख 700 रू जप्त किये तथा झाडियो में फेंका गया बैग , चेक बुक व मूर्ति भी बरामद कर लिया । शेष पैसो को खा पीकर खर्च करना आरोपियों ने बताया । आरोपियो ने अपने साथी सीनू टकरिया और श्याम कुमार को भी पैसे छिपाने के लिये दिये थे जिन्हें बरामद कर उन्हें भी इस मामले में गिरप्तार किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी एन मीणा ने सुपेला पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुवे इस कार्य में विशेष योगदान देने वाली टीम निरीक्षक सुरेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी सुपेला सउनि – रजनीकांत दीवान , प्रआर -1344 , संतोष शर्मा , आर -139 कपिल चौधरी , आर -470 अजीत , आर -616 सुरेंद्र गिरी , आर -287 रवि कुमार , आर -269 विशाल सिह एवं थाना सेक्टर -6 भिलाई . नगर के उनि – राजीव तिवारी को शाबासी दी है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!