रायगढ़ : एसपी संतोष सिंह किये गुम हुये मोबाइलों का वितरण, गुम मोबाईल पाकर खुश हुये मोबाइल स्वामी, अब तक 70 लाख से अधिक रूपयों की 600 के करीब मोबाईल रिकवर कर चुकी है सायबर सेल….
रायगढ़ :- पिछले एक माह के अंतराल में सायबर सेल रायगढ़ की टीम गुम/चोरी हुये 55 मोबाइल को ट्रेश कर प्राप्त करने में सफल रही । एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर सायबर सेल की टीम थाना, चौकियों को अपराध विवेचना में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य उपलब्ध कराने, आरोपियों की पतासाजी व विवेचना में योगदान देने के साथ लगातार गुम/चोरी हुये मोबइलों को खोज निकालने में सफल रही है । करीब दो साल के अंतराल में ही सायबर सेल की टीम कुल 567 नग गुम/चोरी हुये मोबाइल को उसके असल स्वामी तक पहुंचाया जा चुका है । अब तक रिकवर हुये मोबइल की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख से अधिक की है ।
आज पुन: एसपी संतोष सिंह द्वारा असल मोबाइल स्वामियों को उनके हाथों में गुम हुये मोबाइल दिया गया । जिन्हें सायबर की टीम दिगर प्रान्तों तथा राज्य के कई जिलों से कोरियर के माध्यम से मंगाया गया है । 55 नग रिकवर मोबाईलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियली मी, एम.आई., आदि के हैं । मोबाइल रिकव्हर में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, प्रशांत पंडा, महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।